Madhya Pradesh News महीदपुर नामांकन रेली में उमड़ा हजारों की संख्या में चौहान का जन सैलाब

रिपोर्टर हेमंत राजपूत मध्य प्रदेश
महिदपुर नगर में नामांकन के पूर्व आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित किया व जनता जनार्दन से आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाऐतिहासिक,अद्वितीय, असीम ऊर्जा के भरपूर हमारे क्षेत्रवासी एवं हजारों कार्यकर्ताओ के साथ, आज विशाल नामांकन रेली के साथ तह जमा किया।
भारतीय जनता पार्टी, महिदपुर के सभी सम्मानित कार्यकर्तागण और क्षेत्रवा
यह सहयोग दर्शाता है की हम भारी बहुमतों से विजय प्राप्त करेंगे, नामांकन रैली और जनसभा मेंउमड़े जनसैलाब महिदपुर विधानसभा की जनता का यह अटूट स्नेह और प्रेम लगातार मिल रहा है।
क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री अनिल फिरोजिया जी, हमारे जिलाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला जी, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया जी, श्री किशन सिंह भीटोल जी, श्री हाकम सिंह आंजना जी, श्री भगवती जोशी जी, श्री तेजू सिंह चौहान, श्री संजय सिंघानिया, बहन उमा पांडेय जी, श्री संदीप व्यास जी सहित हमारे ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधुरिपोर्ट हेमंत राजपूत मध्य प्रदेश