Uttar Pradesh News पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रचार मंत्री सोहेल मंसूरी के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार पहुंचे बाबू थाने

रिपोर्टर मोहम्मद शादाबब कानपुर उत्तर प्रदेश
कानपुर:- आपको बता दे नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कि सदस्य इंडिया न्यूज़ 28 बगही थाना बाबू पुरवा की रहने वाली बबिता वर्मा की भांजी नैंसी का विवाद पति रंजीत से काफी दिनों से चल रहा है रंजीत ने पहले भी जानलेवा हमला कर चुका है नैंसी अपने मौसी बबिता के घर पर रहती है आज शाम 7:00 बजे राम सहाय की दुकान बाकरगंज बाजार गई थी उसी समय रंजीत पहुंच गया और गाली गलौज करते हुए नैंसी को पिता और जान से मार देने की नीयत से चाकू से हमला किया लेकिन नैंसी ने चाकू पकड़ लिया जिससे उसकी जान बच गई तहरीर देने के बाद भी बाबू पुरवा थाना पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा मामला पत्रकारिता का होने के कारण नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रचार मंत्री सोहेल मंसूरी के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार बाबू पुरवा थाने पहुंच गए थाने में मौजूद दरोगा दीपांशु अग्रवाल ने आरोपी रंजीत को गिरफ्तारी कर लेने की जानकारी दी रिपोर्ट लिखने की बात पर दरोगा दीपांशु अग्रवाल ने कहा कि कल सुबह रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा जाएगा