Haryana News जलेबी चौंक पर सरेआम गुंडागर्दी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद।
फाइनेसर को चाकुओं से गोदा, बचाने के लिए आए मौसेरे भाई की नाक तोडी और कूल्हे मे घोंपा चाकू।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
हिसार जलेबी चौंक पर शाम करीब साढ़े छः बजे बेखौफ बदमाशों ने फाइनेसर सतबीर को घेरकर उसके सिर में कांच की बोतल मारी और चाकुओं से गोद डाला। बचाव करने दौडे मौसेरे भाई मुकेश की नाक की हड्डी तोड़कर उसके कूल्हे मे चाकू घोंप दिया। हमलावर धमकाते हुए फाइनेसर की थार गाड़ी को क्षतिग्रस्त करके फरार हो गए। गंभीर हालत में सतबीर को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। और मुकेश को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है डीएसपी सज्जन कुमार सहित मिलगेट थाना प्रभारी ने धटना स्थल पर पहुच कर जानकारी ली। मुकेश के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। जहाज पुल चौंक के पास रहने वाले मुकेश ने बताया कि सतबीर उसका मौसेरा भाई है।वह फाइनेंस का काम करता है। जिसका आटो मार्केट में आफिस है। में बाइक पर सवार होकर पानी का कैपर लेने जा रहा था। सतबीर भी ट्यूशन से बच्चे लेकर थाड गाड़ी में सवार होकर घर की और लोट रहा था। रास्ते में जलेबी चौंक पर विवेकानंद पार्क के पास रुक गया था। तभी तिलक,काकू सहित तीन चार अन्य युवक हथियारों से लैस थे। जिन्होंने सतबीर को पकड़ कर उसके सिर पर बोतल मारी थी और नीचे गिराकर डंडे व चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। जब भाई का बचाव करने दौड़ा को उसके ऊपर भी टूट पड़े। हमले की रंजिश का नहीं पता है