ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News दौंगड़ा अहीर जन विश्वास रैली के लिए विधायक ने दिया ग्रामीणों को न्योता

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

नारनौल  25 अक्टूबर। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने 10 दिसंबर 2023 को दौंगड़ा अहीर में प्रस्तावित जनविश्वास रैली के लिए आज 15 गांवों का दौरा करके लोगों को रैली का निमंत्रण दिया। डॉ यादव ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान रघुनाथपुरा, मकसूसपुर, थाना, गहली, खटौटी कलां, खटौटी खुर्द, भांखरी, बलाहा कला, बलाहा खुर्द, बदोपुर, जादूपुर, दौचना व कुलताजपुर गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों ने डॉक्टर अभय सिंह यादव का फूल मालाओं, पगड़ी पहनकर व केलों से तोलकर जोरदार स्वागत किया । डॉक्टर यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के संदर्भ में लोगों का जनविश्वास दिखाने के लिए आगामी 10 दिसंबर को दौंगड़ा अहीर के स्टेडियम में एक रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाजपा के हरियाणा प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद विप्लव देव मुख्य वक्ता होंगे। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांव से महिलाओं व पुरुषों के साथ इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। विधायक ने ग्रामीण वासियों के साथ जनसंवाद भी किया तथा प्रत्येक गाँव में जनसमस्याएं सुनने उपरांत अधिकांश समस्याओं का निदान मौक़े पर ही अधिकारियों को करने के लिए कहा। नांगल चौधरी में हलके में विधायक अगले एक सप्ताह तक नांगल चौधरी हलके के प्रत्येक गांव में इसी तरह का जन सम्पर्क एवं जनसंवाद अभियान जारी रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा के पिछले 9 साल से उनको इसी तरह प्यार मिल रहा है और इनके इस प्यार की शक्ति से ही वह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार संघर्षरत हैं।
इस अवसर पर उनके साथ नारनौल पंचायत समिति के अध्यक्ष पंकज यादव, निजामपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद यादव, नांगल चौधरी पंचायत समिति के अध्यक्ष कर्मपाल यादव के साथ अनेक गांवों के पूर्व व वर्तमान सरपंच तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति की मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button