ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News नवरात्रि के नवमी के पावन अवसर पर मां चामुंडा देवी मंदिर से साय 5:15 बजे छप्पन भोग यात्रा का शुभारंभ किया गया |

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

 56 भोग्य यात्रा के संयोजक मयंक गर्ग ने बताया की 56 भोग यात्रा के मुख्य यजमान घनश्याम गर्ग रजनी गर्ग परिवार द्वारा जय मां दुर्गा मंदिर देवस्थान में मां भगवती को छप्पन भोग अर्पित किया गया | छप्पन भोग यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ एवं हाथ में माता की ध्वजा लेकर सैकड़ो की तादाद में महिलाएं एवं पुरुष नाचते गाते हुए आजाद चौक,नया बाजार,मानक चौक,पानीगंज, एबीएम स्कूल होते हुए देवस्थान स्थित मां दुर्गा मंदिर कुलदेवी डेढ़ राज परिवार में मैया को भोग अर्पित किया गया एवं आरती करके उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया | इस अवसर पर विशेष रूप से चेतन जिंदल,भूपेश संगी,महावीर गर्ग,बृजमोहन गर्ग,जगमोहन गर्ग, टिंकू गर्ग,सतीश शर्मा,सीताराम चौबे,गोपाल नंबरदार, सुरेश मास्टर,मुस्कान सिंघल ,शाम सैनी,नूपुर गर्ग,वंदना,नेहा,वैशाली आदि सैकड़ो की तादाद में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे |

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button