Uttarakhand News जल विद्युत निगम जिसे 1950 के दशक में बनाया गया था उसमें एक सुंदर पार्क की हालत जर्जर दिखाई दे रही है

रिपोर्टर जोगिंदर सिंह देहरादून उत्तराखण्ड
आपको बताते चलें कि तहसील विकास नगर जनपद देहरादून उत्तराखंड स्थित डाकपत्थर बैराज पर मौजूद है जो अपनी सुंदरता के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध बताया जाता है परंतु आज वर्तमान में पार्क अपनी दुर्दशा की बेबसी की आंसू रो रहा है जिसकी वजह है उक्त पार्क में फैली अव्यवस्था गंदगी के ढेर सुलभ शौचालय की उड़ी हुई छत पिछले कई सालों से उक्त पार्क को किसी सत्ता धारी ठेकेदार को दे दिया गया था जिसका रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार की थी परंतु ठेकेदार द्वारा उक्त पार्क से सिर्फ पैसे कमाए और पार्क को बदहाल गंदगी का ढेर बनाकर छोड़ दिया अगर बात करें पार्क के ठीक पीछे कई ग्राम पंचायत का कूड़ा डाकपत्थर ग्राम प्रधान की निगरानी में यमुना नदी से महज 50 मीटर की दूरी पर फेंका जा रहा है जिससे कूड़े के बड़े-बड़े पहाड़ डाक पत्थर पार्क के बगल में लग गए हैं जबकि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा यमुना एवं गंगा नदी से 1 किलोमीटर की दूरी तक किसी भी कूड़ा करकट सिविर लाइन इत्यादि के लिए सख्त प्रतिबंध किया हुआ है
बावजूद उसके माननीय उच्च न्यायालय की अवहेलना कर उत्तराखंड जल विद्युत निगम एवं कई ग्राम पंचायत के प्रधान यमुना नदी के किनारे कूड़ा करकट फेंक रहे हैं बड़ी हेरानी की बात है उत्तराखंड जल विद्युत निगम एक सरकारी शाखा है उसके बावजूद यमुना नदी में माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर कॉलोनीओ की शिविर लाइन को सीधा यमुना नदी में उतार दिया है जिससे पवित्र यमुना नदी का पानी दूषित हो रहा है जलीय जीवों का जीवन खतरे में पड़ गया है एक और माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार हरिपुर में यमुना नदी के मंदिरों एवं यमुना घाट के जिर्णोद्धार की बात कह कर करोड़ों का बजट पास कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड जल विद्युत निगम सरकारी संस्थान होने के बाद भी माननीय उच्च न्यायालय एवं उत्तराखंड सरकार के निर्देशों की अवहेलना कर आमजन की भावना से खिलवाड़ कर सरकार की छवि पर बट्टा लगाने का कार्य कर रहा है उक्त संवेदनशील प्रकरण पर जिम्मेदार मौन है अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद उक्त कूड़े के पहाड़ माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कर हटाए जाएंगे या फिर अन्य प्रकरणों की तरह उत्तराखंड जल विद्युत निगम अपनी जिद पर अड़ा रहेगा !



Subscribe to my channel