Haryana News नारनौल की बेटी अंशु यादव का प्री आरडी कैंप के लिए चयन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होने का मिलेगा मौका
राजकीय महाविद्यालय नारनौल की एनएसएस इकाई तीन की छात्रा अंशु यादव का प्री आरडी कैंप के लिए चयन हुआ। इस मौके पर प्राचार्या डा पूर्णप्रभा ने कुमारी अंशु को बधाई देते हुए कहा की यह जिला महेंद्रगढ़ और समस्त महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। गौरतलब है कि युवा एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन अनुसार 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर का आयोजन फतेहाबाद में किया जाएगा जिसमें विभिन्न राज्यों से चुने गए स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे l एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा पलक ने बताया कि पूरे क्षेत्र से केवल छात्रा अंशु का चयन हुआ है जो की अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉ चंद्रमोहन ने बताया की छात्रा अंशु यादव इससे पहले भी विश्विद्यालय स्तर पर एनएसएस पुरस्कार जीत चुकी है। प्री आरडी कैंप के दौरान चयनित छात्राओं को इस वर्ष 26 जनवरी , 2024 को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस वर्ष केवल छात्राएं ही गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर हिस्सा लेंगी, जो की एक ऐतिहासिक फैसला है। इस मौके पर महाविद्यालय कुलसचिव डॉ सत्य पाल सुलोदिया ने बताया कि प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा के कुशल नेतृत्व और प्रबंधन में महाविद्यालय लगातार प्रगति पथ पर आगे अग्रसर है । समस्त महाविद्यालय परिवार ने कुमारी अंशु को शुभकामनाएं देते हुए कैंप के लिए रवाना किया।