उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Uttar Pradesh News रामगोपाल बाबू पाल विवेक पाल विकास सिंह पवन सिंह आज सैकड़ो भक्त व समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी की उपस्थित रही
रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह बाराबंकी उत्तर प्रदेश
निंदूरा ब्लॉक थाना घूंघटेर के अंतर्गत ग्राम छिलगवाँ में दुर्गा नवमी वाले दिन दुर्गा जी की आरती करके सुंदर झांकियां प्रदर्शित की गई सुंदर झांकियां में बालिकाएं भक्ति संगीत पर नृत्य भी किया और दुर्गा काली आदि देवियों की झांकियां दिखाकर वहां पर सैकड़ो भक्तों को भक्ति में लीन कर दिया सभी भक्ति जोर-जोर जयकारे से भक्ति में लीन हो गए रामगोपाल बाबू पाल विवेक पाल विकास सिंह पवन सिंह आज सैकड़ो भक्त व समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी की उपस्थित रही !