ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News श्री आदर्श सनातन धर्म ड्रामाटिक क्लब नारनौल द्वारा दशहरा पर्व (विजयी दशमी) पर आज 24 अक्टूबर मंगलवार को सायं 6: 00 बजे तालाब शोभा सागर, बहरोड रोड पर होगा रावण दहन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

विजयादशमी पर्व की तैयारी की जानकारी देते हुए क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता केशव संघी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान राजा रामचन्द्र जी की अदभुत सवारी निकलेगी। रावण दहन के जुलूस में इस बार शाही राम सवारी बनेगी सभी के आकर्षण का केंद्र। श्री आदर्श सनातन धर्म ड्रामेटिक क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष केशव संघी ने विजयदशमी पर्व की तैयारी को अंतिम प्रारूप देते हुए क्लब के सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने बताया गया कि इस बार भगवान राम की सवारी को शाही रूप दिया गया है, जिस से लोगो मे विजयी दशमी जुलुस देखने का उत्साह बना हुआ है।
दशहरा पर्व पर रावण दहन के समय शोभा सागर तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष मेहमान हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव जी एवं लालचंद जी जोशी मुख्य अतिथि होंगे। वहीं अध्यक्षता दयाराम यादव जिला प्रधान भाजपा करेंगे। नरेन्द्र राव इंजीनियर, दीपांकन गुप्ता , रविन्द्र सिंह मटरू, रामोतार यादव गौद बलांह वाले, राजकुमार यादव एडवोकेट, महेश गुप्ता पत्रकार, सेठ रतन लाल अग्रवाल (चिम्मन), हिमांशु अग्रवाल, नवीन मित्तल खुड़ाना, अंकुश गोयल सहित शहर के सभी नगर पार्षद व 30 से अधिक अन्य मेहमान विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे।

. वरिष्ठ अधिवक्ता केशव संघी ने बताया कि शाही जुलूस का नेतृत्व भाले लिए पाँच घुड़सवार एवं ऊँटो पे सवार अंगरक्षक करेंगे। सर्व प्रथम विजयी जुलूस का नेतृत्व पंजाब से आ रहा विशेष गदका अखाड़ा हैरतअंगेज करतब दिखाकर करेंगे। इसी के साथ शोभायात्रा में दिल्ली की मशहूर ताशा पार्टी , अलवर व वृंदावन के कलाकारो द्वारा काली मैया एवं भोलेनाथ की नंदी पर बारात विजय जुलुस के विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। राजस्थान की सुप्रसिद्ध नागिन पार्टी , घोड़ा रथों पर सवार विभिन्न रामलीला के किरदार , बॉबी बैंड नांरनौल , नाशिक ढोल मुरादाबाद , भव्य आतिशबाजी एवं अन्य विभिन्न नजारें शाही यात्रा का आगाज करेंगे।

. वही उत्सव स्थल पर विशेष रूप से बड़ा पंडाल एवं स्टेज लगाया गया है एवं पूरे ग्राउंड को साउंड से कवर किया गया है । राजस्थान से विशेष कारीगरों द्वारा 51 फ़ीट का विशाल रावण बनाया गया है, जिसमे सैकड़ो पटाखे , बल्ली , बांस , रस्सी , रद्दी , जयपुरी पन्नी का इस्तेमाल हुआ है। उत्सव स्थल पर रावण दहन से पूर्व रामलीला का मंचन भगवान नारायण सेवा संस्था के कलाकारो द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात गाजियाबाद की आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। आयोजन में जिला प्रशाशन की तरफ से पुलिस का पूर्ण सहयोग रहेगा। वही एम्बुलेंस , फायर ब्रिगेड जैसी तमाम सुविधाओ की व्यवस्था उत्सव स्थल पर रहेगी।

. विजय जुलूस सांय 4 बजे आकाश गारमेंट पुल बाजार से शुरुआत करेगा एवं आज़ाद चोक , किला रोड होते हुए उत्सव स्थल पर पहुचेगा। उत्सव को सुंदर प्रारूप देने के लिए शाही यात्रा मार्ग में जगह जगह फ्लेक्स , पानी की छबीले , पुष्प वर्षा एवं तोरणद्वार की व्यवस्था भी श्री आदर्श सनातन धर्म ड्रामेटिक क्लब द्वारा की गई है।
इस मौके पर आप सभी विशेष रूप से पधारे व दशहरा उत्सव का आनन्द उठाएं।

निवेदक: प्रधान अशोक चौधरी एवं कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता केशव संघी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button