Haryana News सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन-वैशाली सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नारनौल

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए दौड़ेगा हर वर्ग, विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिला में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। नारनौल में जिला स्तरीय तथा महेंद्रगढ़ व कनीना में उप मंडल स्तर पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए अधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज कम्युनिटी पुलिसिंग तथा आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी पंकज नैन (आईपीएस) के साथ रन फॉर यूनिटी को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों को दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में जिला महेंद्रगढ़ में पूरी जन भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी लगभग 3 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। प्रतिभागियों को सुबह 6:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। प्रत्येक श्रेणी में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नारनौल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन आईटीआई नारनौल से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तक रहेगा। सुबह ठीक 7 बजे नारनौल आईटीआई से इस रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के बच्चे, नेहरू युवा केंद्र के युवा, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे। इस दौरान युवा हाथ में तिरंगा लिए दौड़ लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए संबंधित एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे। प्रतिभागियों को अंतिम बिंदु से वापस छोड़ने के लिए रोडवेज बसों की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम के लिए सभी अधिकारी आज से ही तैयारी शुरू कर दें ताकि इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जा सके। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, नगराधीश डा. मंगल सेन, डीएसपी जितेंद्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।