Haryana News ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत, 25 अक्टूबर को रोहतक में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
स्वयंसेवक उत्साह के साथ लेकर जाएंगे अमृत कलश- वैशाली सिंह , अतिरिक्त उपायुक्त नारनौल
देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान सपूतों को समर्पित ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत 25 अक्टूबर को रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पूरे उत्साह व उल्लास के साथ जिला महेंद्रगढ़ की जनभागीदारी रहेगी। सभी गांवों व शहरों में घर-घर से कलश में एकत्रित की गई माटी को जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवक रोहतक लेकर जाएंगे। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को अमृत कलश को स्वयंसेवकों द्वारा नई दिल्ली ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए पारंपरिक परिधान पहने स्वयंसेवक अपने साथ अमृत कलश लेकर कर्तव्य पथ पर मार्च करेंगे। इन अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग हमारे देश के महान बहादुरों के सम्मान में दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका के लिए किया जाएगा। यह अमृत वाटिका कर्तव्य पथ के पास शाहिदों की याद में समर्पित स्मारक पर तैयार होगी। हमारे वीरों की शहादत हमेशा देश की आने वाली पीढियां को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला में जश्न मनाते हुए अमृत कलश के लिए ढोल-नगाड़े और बाजों के साथ हर घर से मिट्टी व चावल एकत्रित किया गया था। इस दौरान एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, भारत स्काउट, गाइड, आंगनवाड़ी वर्कर तथा युवा वर्ग की विशेष भागीदारी रही। रोहतक में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद सभी खंड से एक-एक स्वयंसेवक इन कलश को 29 अक्टूबर को लेकर दिल्ली जाएंगे। एडीसी ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सभी खंडों व शहरों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी भी लगाए गए हैं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।