ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News गनपत नंदा का नदी में डूबने से मौत

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश

मंडला मोहगाव थाना अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर में एक व्यक्ति नर्मदा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गया। बता दें कि ग्राम सिंगारपुर निवासी गनपत नंदा/ मंगल नंदा उम्र लगभग 54 वर्ष की नर्मदा नदी इमली टोला सिंगारपुर घाट में नहाते समय डूबने से मौत हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर को सुबह मृतक ने रामकुमार नंदा अपने पुत्र के साथ अपने खेत गये हुए थे, जो नर्मदा नदी के किनारे खेत लगा हुआ है। पुत्र रामकुमार नंदा ने अपने पिता को खेत में छोड़ कर घर वापस आ गया, जब मृतक की पत्नी खिमला बाई नंदा घर से खाना लेकर गई, तो देखा कि मृतक पानी के अंदर मृत अवस्था में पडा रहा। मृतक नहाने के बाद कपड़े धुलाई कर रहा था, क्योंकि नहाने के बाद पेंटी और गमछा पहने हुए थे। बाकी कपडे बाहर रखे हुए मिले। तत्काल मृतक के पत्नी खिमला बाई नंदा ने घर के परिवार जनों को घटना की जानकारी बताई, परिवार जनों ने मोहगांव थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी, पुलिस स्टाफ तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिवार जनों से पूछताछ कर मृतक के शरीर की जाँच कर पंचनामा बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव भेज दिया गया जहाँ पर शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिवार जनों को सौंप दिया गया। मृतक गनपत नंदा आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास सिंगारपुर में भृत्य पद पर कार्यरत रहा, परिवार जनों ने बताया कि मृतक 8-10 वर्ष पहले लकवा के बीमारी से पीड़ित रहा, जो कि 8-10 वर्ष के बाद मृतक का स्वास्थ्य ठीक ठाक रहा, लेकिन 21 अक्टूबर को फिर से बीमारी अचानक आ गया रहा होगा जिससे नहाते समय डूबने के कारण से मौत हो गया बताया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई हैं। मृतक का अंतिम संस्कार 22 अक्टूबर को अपने गृह ग्राम सिंगारपुर में शमशान घाट परिवार जनों सहित ग्राम के लोग शामिल रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button