Haryana News हरियाणा के चरखी दादरी में रविवार रात को शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने सिटी थाना के SHO की धुनाई कर दी।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
साथ ही धमकी दी कि वो उसके लड़के को जानता है और मिलते ही उसे जान से मार देगा। दरअसल एसएचओ जब मौके पर पहुंचे तो युवक अपने परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस ने अब युवक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार रविवार रात को वार्ड 16 में रहने वाले खातीवास के जय सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका बेटा जितेंद्र शराब के नशे में उससे व परिवार के लोगों के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम जिसमें SHO राजकुमार भी थे, मौके पर पहुंची। वहां पर जितेंद्र अपने परिजनों के साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया तो वह भड़क गया। आरोप है कि जितेंद्र ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। SHO ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक उससे भिड़ गया। उसने एसएचओ राजकुमार की वर्दी फाड़ दी। साथ ही उसके सिर व पेट में घुंसे मारे। इसमें एसएचओ को चोटें आई। वहां मौजूद साथी पुलिस कर्मियों HC हरिओम, अशोक, सुनील ने उसे छुड़वाया। इस दौरान एचसी जितेंद्र के हाथ पर दांत से काटा।