उत्तरप्रदेशधर्म

Uttar Pradesh News माँ की हर बात निराली है भक्तो ने जगाई माँ की अखंड ज्योत कैलाशपुरी आगरा रंगुराम धाम के स्वामी गुरमुख दास उदासीन जी के सानिध्य में मैया की अपार कृपा

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा:- माँ की हर बात निराली है
भक्तो ने जगाई माँ की अखंड ज्योत कैलाशपुरी आगरा रंगुराम धाम के स्वामी गुरमुख दास उदासीन जी के सानिध्य में मैया की अपार कृपा का सदका भक्तो पर अपार अपार कृपा बरसती है तीस साल से नवरात्रि के पावन शुभ दिनों में विशाल माँ शेरा वाली का भव्य भवन सजा भव्य सजे भवन पर भक्तो को दर्शन देने के लिए सभी देवी देवता विराजमान भक्तो की हर मुराद पूरी करते
सुबह शाम भगत नंदलाल द्वारा प्रथम गणपति की विशाल आरती अलौकिक छठा बिखेरे स्वर्गलोक का दृश्य अदभुत मां शेरा वाली की जयजयकार के साथ मैया के भक्तो ने सामुहिक विशाल आरती स्वामी गुरमुख दास उदासीन ने अपने दिव्य संदेश में कहा कि आज का दिन मातृशक्ति के पूजन का दिन है मातृशक्ति सृजन और विध्वंश दोनों शक्तियों से ओतप्रोत होती है आराधकों के कल्याण और सृजन और सनातन विरोधी शक्तियों का विध्वंश मातृशक्ति का विशेष गुण होता है मातृशक्ति इसी गुण के कारण संस्कृति में देवी के रूप में पूजा जाता है भगत नंदलाल ने बताया सम्पूर्ण रूप से नौ देवियों की पूजा अर्चना की गई समाज एवं परिवार में सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना की गई तत्पश्चात देवी के स्वरूप के कंजको के साथ लंगूर स्वरूप बालकों का पूजन किया गया एवं हलवा पूरी चना का प्रसाद अर्पित किया गया विशाल भंडारे भोग प्रसाद हजारों राजगीरों ने ग्रहण किया
देवतुल्य मां के भक्तो का आभार गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने किया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button