ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh News नगर परिषद में हुई दशहरा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश
चंदिया/ नगर परिषद में हुई दशहरा की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक के दौरान नवरात्रि के पावन त्यौहार पर नगर के प्रसिद्ध मन्दिर माँ चंडिका धाम एवं खेरमाता मन्दिर प्रांगण पर गंदगी को लेकर नाराज़ दिखे नगर उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी सुनाई सीएमओ साहब के सामने नगर परिषद कर्मचारीयों को खरी खोटी कहा काम करने जाते हैं लेकिन आराम ज्यादा करते हैं बार बार मिल रही शिकायत को लेकर नगर उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि अब दोबारा शिकायत आई तो आपको कार्यवाही कर्मचारियों के ऊपर करनी पड़ेगी भक्तों को हो रहे कष्ट को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तत्काल सफाई अभियान पर विशेष ध्यान दें साथ खेर माता मन्दिर समीप तालाब एवं मढ़लिन परिसर के समीप कथरी नदी घाट पर सफाई की व्यवस्था तत्काल की जानी चाहिए !