Madhya Pradesh News अधिसूचना जारी होते ही नामांकन दाखिल October 21, 2023080

रिपोर्टर कंचन साहू उमरिया मध्य प्रदेश
जिले के बांधवगढ़ 89 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल कर ही दिया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी मेरी माता-पिता है माता-पिता ने आशीर्वाद दिया है तो नवरात्रि के इस शुभ दिन अपना पर्चा भरने आ गया हूं। बांधवगढ़ 89 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह ने आज पर्चा भरते हुए कहा कि सब कुछ अच्छा है माता-पिता ने आशीर्वाद दिया है तो मैं आज नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर अपना नामांकन दाखिल करने सर्वप्रथम पहुंच गया हूं, और उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है इनके नामांकन दाखिल करते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि जब आखिरकार अभी तक बांधवगढ़ विधानसभा की टिकट का निर्णय नहीं हुआ और बांधवगढ़ के विधायक ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया इस पर राजनौतिक गलियारों पर चर्चा जोरों पर है। वहीं विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह ने बताया कि पार्टी हमारी माता पिता है, हम कोई बगावत नही कर रहे हैं। बिना माता-पिता की आज्ञा की बच्चा कोई काम नहीं करता है माता-पिता का आशीर्वाद मिल गया है इसलिए हमने आज शुभ दिन नवरात्रि होने के कारण फॉर्म भर दिया है।
जैसा पार्टी का माता-पिताओं का आशीर्वाद रहेगा, आदेश रहेगा वैसा काम किया जाएगा हमने बता दिया है कि सब कुछ बढ़िया है उनका आशीर्वाद मिल गया है इसीलिए फॉर्म भरे हैं। जहां तक जनता के बीच जाने की बात रही उसे पर विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा 2003 के पहले और 2003 के बाद जो मध्य प्रदेश में सुधार आया है वह सबके सामने है मध्य प्रदेश की तकदीर बदल गई है, जब चुनाव लड़ने वालों की कतर के बारे में पूछा गया की बहुत लंबी कतार है ऐसे में बगावत के स्वरूप रहेंगे तो विधायक ने कहा कि कहीं कोई बगावत नहीं होगी सबको टिकट मांगने का अधिकार है और सब मिलकर के चुनाव लड़ेंगे। वहीं भाजपा की सूची की बात करने पर उन्होंने कहा कि संभवतः आज शाम तक सूची आ जाएगी। वही बांधवगढ़ विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तीन फॉर्म गए हैं और एक फार्म शिवनारायण सिंह जी ने जमा किया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आज प्रथम दिन उमरिया जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ 89 और मानपुर 90 में से मात्र बांधवगढ़ 89 विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया अब देखना होगा कि कितने लोग नामांकन दाखिल करते हैं।