ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News मंगलमुखी किन्नर समुदाय ने समाजसेवी विनोद गुरुजी के सानिध्य में नवरात्रों में शहर में आयोजित महामाई के जागरणों में हाजिरी लगाई

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

मंगलमुखी किन्नर समुदाय अपने प्रमुख एवं समाजसेवी विनोद गुरुजी के नेतृत्व में पिछले काफी समय से शहर में आयोजित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। शहर की प्रमुख संस्थाएं भी उन्हें अपने यहां कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर उनका अभिनंदन कर रही हैं। किन्नर समुदाय भी अपने गुरुजी विनोद सैनी के साथ हर कार्यक्रम में भाग लेकर तन-मन-धन से न केवल उनका सहयोग कर रहे हैं, अपितु उनको जी भरकर दुआएं भी दे रहे हैं। गत रात्रि भी शहर में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों नारनौल के नजदीक मोहल्ला पारस नजदीक यूनियन बैंक वाली गली में व सेन चौक पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में समाजसेवी विनोद गुरुजी व उनके मंगलमुखी किन्नर समुदाय को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। हमेशा की तरह विनोद गुरुजी के नेतृत्व में पूरा मंगलमुखी किन्नर समुदाय उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में पूरे लाव-लश्कर के साथ पहुंचा। जहां पर आयोजकों ने उनका पटकों, पगड़ी और मोतियों की मालाओं से अभूतपूर्व अभिनंदन एवं स्वागत किया उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में किन्नर समुदाय ने माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाई और उनकी मंगल आरती उतारी। इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से दोनों संस्थाओं को 21-21 हजार रुपए की धनराशि कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए दान स्वरूप भेंट की।
विनोद गुरुजी व उनके मंगलमुखी किन्नर समुदाय का कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से अभिनंदन किया और तारीफ की और उनके इस आचरण से नतमस्तक हो गएं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button