ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू , विनोद उर्फ भील एक बार फिर सुर्खियों में

2014 में निर्दलीय रूप में लड़ चुके हैं नांगल चौधरी विधानसभा से एमएलए का चुनाव

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

करीब 10हजार वोटो पर रखते हैं सीधी पकड़

2019 के चुनाव में विनोद भील ने दिया था अभय सिंह यादव को समर्थन

नारनौल  नांगल चौधरी विधान सभा के चुनाव चाहे एक साल बाद हों लेकिन चुनावी सरगर्मी अभी से तेज हो चली हैं । इसकी सार्वजनिक पहल की नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों गोद, बलाहा कला और नांगलिया ने । आज उक्त तीनों गांवों ने एक संयुक्त महापंचायत में सर्वसम्मति से आगामी चुनावों में विधायक हेतु सर्व समाज मंच के जिला अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेसी नेता विनोद भील को अपना समर्थन दिया । गांव बलाहा कला में आयोजित महापंचायत मे तीनों गांवों ने तन मन धन से साथ देने की बात कही । वक्ताओं ने विनोद भील को सच्चा जनहितैषी नेता बताते हुए कहा कि जब जब भी क्षेत्र में किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत पड़ती है तो विनोद भील जनता के हितार्थ अपना सर्वस्व न्योछावर कर सेवा करता है । अब तक जितने भी विधायक बनाए उन सभी ने केवल खुद के लिए काम किया क्षेत्र के लिए नही । वक्ताओं ने कहा कि नांगल चौधरी क्षेत्र में विनोद भील से अधिक सक्रिय और सामाजिक भावना का प्रत्याशी नहीं है । इसलिए विनोद के पैतृक गांव गोद बलाहा और नांगलिया ने अभियान की शुरुआत कर विनोद के साथ क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों से समर्थन का निवेदन करने का निर्णय किया है । तीनों गांवों के लोग अब यह चुनाव खुद का चुनाव समझकर पूरे क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर विनोद का समर्थन मांगेगे । विनोद कुमार भील ने तीनों गांवों का आभार जताते हुए कहा कि उसने अब तक का संपूर्ण जीवन आप लोगों की सेवा में बिताया है तथा भविष्य में भी इसी तरह समर्पित भावना से सेवारत रहूंगा । उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी मिलने के बाद वह गांवों की चौपालों में बैठकर सर्वसहमति से गांवों के विकास की योजनाएं तय करेंगे । हालांकि अभी विधानसभा चुनाव को बहुत दिन बाकी है बावजूद इसके भी प्रत्याशी और पुरजोर कोशिश कर रहे हैं कि लोगों से सीधा संपर्क कर उनकी नस को टटोला जा सके नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की अगर बात करें तो वहां पर वर्तमान विधायक अभय सिंह यादव कहीं ना कहीं महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा क्षेत्र से संसद का चुनाव लड़ने कमान बनाए हुए हैं तो वहीं अगर अभय सिंह यादव महेंद्रगढ़ भिवानी से सांसद का चुनाव लड़ते हैं तो यहां विनोद भील के लिए रास्ता बिल्कुल साफ हो जाएगा, वही नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में मूलाराम को भी कम आंका नहीं जा सकता तो वहीं कहीं ना कहीं अब यह विधानसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले में दिखाई दे रही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button