Haryana News शिक्षा की सवामनी’ में 50 बच्चों को दिया लेखन सामग्री का प्रसादम
पेट की बजाय ज्ञान की भूख को शांत करने का प्रयास है शिक्षा की सवामनी – मंत्री ओमप्रकाश यादव

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
ऐसे नवाचारी प्रकल्प सेवा के नए आयाम स्थापित करते है – राजकुमार यादव
प्रसाद के रूप में लेखन सामग्री रचनात्मक सोच का प्रतीक है – विपिन शर्मा
नारनौल 22 अक्तूबर प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल द्वारा आज एक अनूठी सवामणी का आयोजन ट्रस्ट कार्यालय सन प्लाजा में किया गया l इस विषय में जानकारी देते हुए ट्रस्टी नरोतम सोनी ने बताया की ‘शिक्षा की सवामणी’ नामक इस प्रकल्प का संयोंजन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने किया l इस सवामनी में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव उपस्थित रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार यादव एडवोकेट ने की l विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा तथा हरियाणा स्कूल के संचालक हितेंद्र शेखर शर्मा मौजूद रहे । कार्यक्रम के विषय जानकारी देते हुए संयोंजक एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया की इस अदभुत सवामनी में भोजन की बजाय ‘स्लम एरिया टेलेंट’ संस्था के बच्चों को सवामण लेखन सामग्री तौलकर वितरित की गई l उन्होंने बताया की यह सवामनी ट्रस्ट के तत्वावधान में निरंतर चलती रहेगी l इससे पूर्व डॉ. जितेन्द्र भरद्वाज और अमित शर्मा ने आये हुए मेहमानों का अंगवस्त्रम से स्वागत किया l सवामणी का शुभारम्भ करते हुए राज्यमंत्री ने कहा की ऐसी सवामनी प्रथम बार देखी और सुनी है जहाँ किसी के पेट की बजाय ज्ञान की भूख को शांत करने का प्रयास किया गया है l यह अनूठा प्रयोग समाज के हित में नई पहल है l उन्होंने कहा की शिक्षा देना धर्म का काम है किन्तु शिक्षा के सदाहं उपलब्ध कराना और भी पुण्यदायी है l कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजकुमार यादव एडवोकेट ने कहा की प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट ऐसे नवाचारी प्रकल्पों के लिए जानी जाती है l शिक्षा की सवामनी की अनुपम अवधारणा देकर ट्रस्ट ने समाज को नई दिशा दिखाई है l विशिष्ट अतिथि विपिन शर्मा ने कहा की अगर हम प्रसाद के रूप में शिक्षण सामग्री वितरित करते है तो यह समाज कल्याण की दिशा में सार्थक कदम होगा l उन्होंने कहा कि लाखों रूपये भोजन पर व्यय करने वाले थोड़ी सी राशी इस सवामणी पर भी खर्च करे तो और भी पुण्य के भागीदार रहेंगे l हितेंद्र्शेखर शर्मा ने कहा की शिक्षा की सवामनी के विचार ने सेवा के कार्यों को धार्मिकता और सामाजिकता से मिश्रित करने का श्रेष्ठ कार्य किया है l ट्रस्टी भीमसेन शर्मा और अजय कुमार ने स्लम एरिया टेलेंट संस्था के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें नैतिकशिक्षा का पाठ पढ़ाया l 51 किलो ( सवामण ) लेखन सामग्री वितरित करने के बाद राज्यमंत्री ने सभी उपस्थित बच्चों को नवरात्रि पर नकद दक्षिणा भी भेंट की l कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डॉ. कृष्णा आर्य , अमित कुमार, ब्रह्म प्रकाश गौड़ , स्लम टेलेंट संस्था से हनी गर्ग, दिव्यांशु, मुकेश दहिया, शिक्षाविद अमीचंद सैनी, भीमसेन शर्मा, खेमचंद शर्मा, प्रदीप कम्प्यूटर, अजय शर्मा, सुभाष सिंगला उपस्थित रहे l सवामनी में प्रसाद के रूप में कॉपी, किताबें, पेन्सिल, पेन आदि लेखन सामग्री बच्चे उत्साहित और आश्चर्यचकित दोनों नजर आये l