अपराधहरियाणा

Haryana News रात करीब नौ बजे गाड़ी की टक्कर से हुआ हादसा। हिसार, स्याहडवा गांव में रविवार रात करीब नौ बजे दर्दनाक हादसा हुआ

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा

हिसार :-नहर में गिरे दो बाइक सवार, एक बहा स्याहडवा गांव में रात करीब नौ बजे गाड़ी की टक्कर से हुआ हादसा। हिसार, स्याहडवा गांव में रविवार रात करीब नौ बजे दर्दनाक हादसा हुआ। गाड़ी की साइड लगने से बाइक सवार दो युवक बीएनसी नहर में गिरकर बह गए।इनका शोर सुनकर ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे थे। ग्रामीणों ने एक को बचा लिया लेकिन दूसरा बह गया‌।बचने वाला 25 वर्षीय मोहन और बहनें वाला 22 वर्षीय सुमित है। दोनों जीजा साला बताए जाते हैं। और चनाना गांव के रहने वाले हैं। स्याहडवा गांव के नजदीक काठपुल पर किसी गाड़ी की साइड लगने पर मोहन व सुमित नहर में जा गिरे थे। ग्रामीणों ने पुलिस व सिंचाई विभाग को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद नहर का पानी कम करके बहे हुए सुमित की तलाश शुरू कर दी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button