Madhya Pradesh News विकास कार्यो ने बदली गांव की तस्वीर :- हरिशंकर खटीक ग्रामीण क्षेत्र का किया दौरा

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
जतारा विधायक हरिशंकर खटीक लगातार ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर जुटे हुए हैं। बीते शनिवार को जतारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर उन्होंने ग्रामीण जनता एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के दिल में बसा मध्य प्रदेश अपनी ऐतिहासिक धरोहर, गौरव और संस्कृति के लिए जाना जाता है। महिलाओं के विकास के लिए लगातार प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि बहन तुलसी का दिया है, बहन आंगन की रंगोली है, बहन त्योहारों की रौनक है, बहन हिम्मत का धागा है और बहन शुभकामनाओं की रोली है। उन्होंने कहा कि हमारी कहानी एक दृष्टि से शुरू होती है, वो दृष्टि जो हर महिला को महसूस करने, सपने देखने और उन्हें पूरा करने की स्वतंत्रता प्रदान कर सकें। उसके अपने सपनों, जीवन और दृष्टि पर खुद का स्वतंत्र हक हो। शिक्षा सशक्तिकरण का मूल है और शिवराज सरकार ने इसका पूर्ण ख्याल रखा है। कल जिन स्कूलों में पढ़ना भी दूभर था, आज वे स्कूल आधुनिक सुविधाओं और टेक्नोलॉजी व समर्पित कार्यक्रमों से सुसज्जित हैं। जतारा विधायक हरिशंकर खटीक ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए जनता का आशीर्वाद लिया।