Madhya Pradesh News संवाददाता राजेन्द्र सिंह सिसौदिया रतलाम।।केंद्रीय व्यय प्रेक्षक रतलाम आए

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह सिसोदिया रतलाम मध्य प्रदेश
रतलाम में 21 अक्टूबर 2023 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले के लिए नियुक्त केंद्रीय व्यय प्रेक्षक श्री मुकामबिकेन एस रतलाम आ गए हैं भारतीय राजस्व सेवा 2009 बैच के अधिकारी श्री मुकामबिकेन रतलाम आकर इप्का गेस्ट हाउस में निवास रत है जिले के विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर तथा 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षक श्री मुकामबिकेन के लाय जनिंग अधिकारी आईटीआई प्राचार्य श्री यूपी अहिरवार नियुक्त किए गए हैं व्यय मॉनिटरिंग टीम तथा वीडियो वीविंग टीम के साथ बैठक रतलाम आए केंद्रीय प्रेक्षक श्री मुकामबिकेन द्वारा शनिवार को जिला पंचायत सभागृह में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के अंतर्गत व्यय मॉनिटरिंग टीम तथा वीडियो वीविंग टीम के साथ बैठक आयोजित कर आयोग के दिशा निर्देशों से टीम को अवगत कराया !