राजनीतिराजस्थान

Rajasthan News भारतीय मूल निवासी आजाद पार्टी के नेतृत्व में सेजु को बनाया लोकसभा अध्यक्ष (लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर, जैसलमेर

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान

बाड़मेर:- दिनांक 15/10/2023 को जानकारी के अनुसार “तथागत गौतमबुद्ध के सपनों का भारत निर्माण ” का संकल्प सम्राट अशोक, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर, छत्रपति शाहूजी महाराज, माहात्मां ज्योति बा फुले, पेरियार रामास्वामी,ओर बिरसा मुंडा जेसे मूलनिवासी महापुरुषों ने लिया था।उसी संकल्प को पूरा करने हेतु सामाजिक एवं राजनीतिक क्रांति में विकास रखने वाले मूलनिवासी प्रेमाराम सेजू को ” लोकसभा अध्यक्ष” के पद पर नियुक्त किया गया है। भारतीय मूलनिवासी आजाद पार्टी के लिए ” लोकसभा स्तर पर 7 सदस्यों की कमेटी बनाकर पदाधिकारियों की न्युक्ति कर प्रचार- प्रसार ओर संगठन को मजबूत करना आपकी प्राथमिकता होगी । बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा अध्यक्ष पद का जिम्मा मुलनिवासी प्रेमाराम सेजू को माननीय मूल निवासी अलीक सून्दर सहाब ( संसथाप एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ) भारतीय मूलनिवासी आजाद पार्टी ने सौंपा। यह जानकारी प्रेमाराम सेजू ने संवाददाता को दी ।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button