ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News शारदीय नवरात्र पर्व :- नौ देवियों की झांकी देखने उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, माता के रूपों का सजीव चित्रण कर रही बेटियां

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

स्थानीय नगर के बड़ी देवी जी मंदिर प्रांगण पर शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नौ देवियों की चैतन्य झांकी सजाई गई। विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के चलते आयोजन स्थल पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। बीते शुक्रवार के दिन आयोजन स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें योगसाधना के माध्यम से चैतन्य देवियों के रूप में सुसज्जित होकर विश्व कल्याण के लिए राजयोग के माध्यम से सकारात्मकता वायुमंडल में फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने स्वधर्म को भूल चुका है। आत्मा एक चैतन्य शक्ति है, इसका कभी भी विनाश नहीं होता है। उसी प्रकार चैतन्य शक्ति आत्मा भी सात गुणों से मिल कर बनी है। ज्ञान, पवित्रता, शांति, प्रेम, सुख, आनंद व शक्ति आत्मा के सात मौलिक गुण है। आत्मा की तीन शक्तियां मन, बुद्धि और संस्कार के द्वारा वह अपने इन गुणों का अनुभव करती है। इस दौरान रात्रि में आयोजित आरती कार्यक्रम में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार अपने पुलिस बल के साथ भक्तों के बीच मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button