Haryana News सीईटी को लेकर सीएम ने की प्रदेश के सभी उपायुक्तो व पुलिस अधीक्षको के साथ वीसी

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
सरकार निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा करवाने को प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री हरियाणा प्रदेश में 21 व 22 अक्टूबर को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) को लेकर आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने इस संबंध में जिला महेंद्रगढ़ में किए इंतजामों के बारे में रिपोर्ट दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए की इस परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। प्रदेश के 798 केंद्रों पर लगभग 13 लाख परीक्षार्थी यह परीक्षा देंगे। ऐसे में अधिकारी सभी प्रकार के इंतजाम रखें। सीएम ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। किसी भी केंद्र पर बाहरी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। सभी जिलों में परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा सहूलियत का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक परीक्षार्थी का पूरा ख्याल रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विश्वसनीय, कुशल, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से परीक्षाएं करवाने को प्रतिबद्ध है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। इस बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह आईएएस, महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार, एएसपी एएसपी प्रबिना पि, नारनौल के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार, नगराधीश डॉ मंगल सैन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Subscribe to my channel