ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहरियाणा

Haryana News मैंने तो सोचा मंत्री बनकर भूल गया होगा, अब अपने पास मंत्री पाकर फूले नहीं समाया-सागरदत शर्मा

डेराली अहीर कार्यक्रम के दौरान अपने पुराने साथी से अचानक मिलने पहुंचे मंत्री ओमप्रकाश यादव

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

नारनौल  प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव की सादगी एक बार फिर वीरवार को उनके डेरोली अहीर गांव के दौरे के दौरान देखने को मिली। हुआ यूं कि मंत्री गांव में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एंव गांव में जनसमस्याएं सुनकर नारनौल लौट रहे थे, तभी उनकी गाडी जब उनके पुराने साथी सागरदत जोशी के मकान के पास से गुजर रहीं थी तो उन्होंने गाडी रूकवाई और अपने पुराने साथी सागरदत जोशी के पास पहुंच गए। सागरदत जोशी भी मंत्री को अपने पास पाकर फुले नहीं समाएं और कहने लगे कि मैंने तो सोचा मंत्री बन गया, भूल गया होगा और उन्होंने मंत्री के साथ पुरानी यादें ताजा की। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री ओमप्रकाश यादव तो पंचायती मंत्री है, जो पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल की तरह अपने पुराने साथियों से मिलना नहीं भूलते। अपने पुराने साथी के साथ इस प्रकार मंत्री का मिलना, मंत्री ओमप्रकाश की ऐसी सादगी के वहां उपस्थित सभी लोग कायल हो गए। उन्होंने कहा कि इसीलिए वास्तव में ओमप्रकाश यादव पंचायती मंत्री ही है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button