मध्यप्रदेशशिक्षा

Madhya Pradesh News आंगनबाड़ी केंद्र पर छोटे बच्चों को समूह संचालक द्वारा नहीं दिया जाता खाना “

रिपोर्टर सूर्यकान्त मिश्रा अनूपपुर मध्य प्रदेश

  जिला अनूपपुर से ” वैष्णवी समूह द्वारा लता र आंगनबाड़ी केंद्र पर छोटे बच्चों को समूह संचालक द्वारा नहीं दिया जाता खाना ” रीड न्यूज के जिला संवाददाता द्वारा अनेक बार लोगों से इस बात की शिकायत मिलने के बाद जब आंगनबाड़ी केंद्र लतार पहुंच कर बच्चों तथा देखरेख करने खाना बनाने वाली महिला से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वैष्णवी समूह ठेकेदार द्वारा बच्चों को खाना नहीं दिया जाता ऐसी स्थिति में बच्चे बगैर खाना नाश्ता के घर से आंगनवाड़ी में खाना मिलने की उम्मीद पर केंद्र पर पढ़ने आते हैं, परंतु जब इन छोटे-छोटे बच्चों को खाना नहीं मिलता है तब बच्चे भूखे रहते हैं जिससे बच्चों का हाल बेहाल हो जाता है, अब ऐसे में शासकीय योजनाओं का दुरुपयोग करते हुए समूह के ठेकेदार द्वारा बच्चों को भूखा रखकर पैसा बचा कर मालामाल होके किसी भी प्रकार का कोई भी कार्यवाही न होने से स्वतंत्र रूप से यह नियम विरुद्ध कार्य कर रहा है ,क्या इस पर विभाग उच्च अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जाएगी या फिर वैधानिक कार्यवाही न होने की स्थिति में ऐसा ही वैष्णवी समूह के द्वारा छोटे बच्चों को भूखा रखने में विवश किया जाएगा?

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button