Haryana News राजेन्द्र हत्याकांड, गांव में चौंक पर रोष स्वरूप सभी दुकानें बंद रहीं।
आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों ने काबरेल में लगाया पक्का मोर्चा।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
हिसार काबरेल के युवक राजेन्द्र हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने हिसार बंगला रोड जाम कर पक्का मोर्चा लगा दिया है। इस दौरान गांव के चौंक पर रोष स्वरूप सभी दुकानें बंद रहीं।धरने को आदमपुर सरपंच एसोसिएशन व किसान सभा ने अपना समर्थन दिया। धरने कि अगुवाई कर रहे ग्रामीण अनिल बैदा ने बताया कि राजेन्द्र पर हमले के तीन दिन बाद एस पी डीएसपी का तबादला होना यह दर्शाता है कि आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने बताया कि घटना को करीब 21 दिन बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बजाए ग्रामीणों को प्रताड़ित करती रही। यहां तक कि सरपंच प्रतिनिधि के साथ पंचायत में गए ग्रामीणों की हिसार सदर थाना प्रभारी ने बेजजती कर डराया धमकाया। सभी सबूत देने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।16 अक्टूबर को सुबह नौ बजे जब राजेन्द्र की मौत हुई थी तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि जब तक उनको न्याय नहीं मिलता तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसके अलावा आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे हिसार लघु सचिवालय का घेराव कर पूरे हिसार शहर को जाम कर देगे।
Subscribe to my channel