ब्रेकिंग न्यूज़राज्यहिमाचल प्रदेश

Himachal Pradesh News चंडी से गोयला सड़क लगभग 2 महीने से बिल्कुल बंद

रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश 

दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में चंडी में पिछले लंबे समय से सड़क बंद होने के कारण गोयला घडसी धायला ढकरियाना और आसपास के गांवों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है गोयला से चंडी की दूरी लगभग 5/6 किलोमीटर के आसपास है पर लोगों को घडसी से होते हुए दिग्गल होकर चंडी पहुंचना पड़ता है जिससे उनकी जेब पर सीधा असर पड़ रहा है विभाग के द्वारा चंडी गोयला सड़क पर सुरक्षा दीवार लगाने का काम शुरू तो कर दिया गया है लेकिन यह पता नहीं की कब तक पूरा होगा जिससे आसपास के लोग में काफी रोष है स्थानीय लोगों ने विभाग से इस कार्य को जल्द से जल्द करने का आग्रह किया है और साथ में दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी रामकुमार जी से भी निवेदन किया है की अधिकारियों को निर्देश दिया जाए की कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए ताकि आवाजाही फिर से सुचारू रूप से चल पड़े आपकी आवाज पट्टा महलोग से सिंह साहब ने बताया की वैसे तो लोग ध्याण से होते हुए चंडी पहुंचते थे पर कुछ दिन पहले ही वह रोड भी गिर गया है जिससे अब और ज्यादा परेशानी होती है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button