ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News परिवार पहचान पत्र में सुधार के लिए कैंप 21 को-वैशाली सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त नारनौल

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

परिवार पहचान पत्र में सुधार के लिए आगामी 21 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नियर बहादुर सिंह तालाब के पास सीताराम मैरिज प्लेस में कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त-सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी वैशाली सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को लगने वाले इस कैंप में नागरिकों के परिवार पहचान पत्र में आ रही त्रुटियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप में पिता का नाम, माता का नाम, दिव्यांग, जन्मतिथि, मैरिटल स्टेटस, आय, स्पाउस का नाम, शैक्षणिक योग्यता आदि सभी प्रकार की त्रुटियों को ठीक करवा सकते हैं। आधार नंबर के तहत मोबाइल नंबर बदलने बारे व सभी प्रकार की शिकायतें जैसे प्लाट, इनकम टैक्स इत्यादि।उन्होंने बताया कि जन्मतिथि सत्यापन को ठीक करवाने के लिए लाभार्थी अपने साथ जन्मतिथि सत्यापन कार्य, 2017 से पहले का जारी वोटर कार्ड, बोर्ड सर्टिफिकेट, स्कूल स्थानांतरण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि इस कैंप में नागरिक अपने कागजात लेकर जल्द पहुंचे।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button