ब्रेकिंग न्यूज़हरियाणा

Haryana News नगर में निकाली गई भव्य चुनरी यात्रा

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

नारनौल  शारदीय नवरात्रों के पावन अवसर पर शहर के मां नैना फतेह देवी मंदिर से मंगलवार को माता की चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा में सर्वप्रथम मां नैना फतेह देवी मंदिर में मंहत कैलाश हरित व पंड़ित विनोद शर्मा ने मुख्य यजमान घनश्याम गर्ग, टिंकू गर्ग, रमेश गर्ग, नरेश तथा संजय गोयल आदि सहित सभी महिलाओं को विधिविधान से पूजन करवाया। यह जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी सोमदेव शर्मा ने बताया कि पूजन के बाद मंदिर परिसर से भारी संख्या में महिलाओं ने 301 मीटर लंबी चुनरी को अपने हाथों में लेकर चुनरी यात्रा निकाली। चुनरी यात्रा में शामिल अनेक पुरूष भी हाथों में माता रानी का निशान लेकर चल रहे थे। इसके अलावा बैंडबाजाें के साथ माता रानी की अखंड ज्योत भी साथ-साथ चल रही थी। इस यात्रा में माता रानी की 301 मीटर की लंबी चुनरी लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र रही। चुनरी यात्रा मां नैना फतेह देवी मंदिर से शुरू होकर महावीर चौक, महावीर मार्ग, पुल बाजार, मानक चौक, आजाद चौक होते हुए मोहल्ला देवस्थान स्थित जय मां दुर्गा के मंदिर में जाकर संपन्न हुई। चुनरी यात्रा नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भी किया गया। यात्रा के देवस्थान माता मंदिर में पहुंचने पर वहां महिलाओं द्वारा माता को 301 मीटर लंबी चुनरी अर्पित की गई। इसके बाद मंदिर में आरती कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button