ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशराज्य
Madhya Pradesh News अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 9 आरोपी गिरफ्तार
63 लीटर अवैध देशी शराब और 45 क्वॉर्टर कुल कीमती लगभग 11,700/- रुपए जप्त की गई

रिपोर्टर मेघ सिंह राजपूत दतिया मध्य प्रदेश
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त आसमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।Iदिनांक 16.10.23 को दतिया पुलिस द्वारा 63 लीटर अवैध देशी शराब और 45 क्वॉर्टर कुल कीमती लगभग 11,700/- रुपए जप्त की गई।Iथाना भगुआपुरा ने मलियापुरा रोड पर दबिश देकर रामकुमार शिवहरे के कब्जे से 20 क्वॉर्टर और थाना सेंवढा ने लहार तिराहे के पास सलीम पुत्र नाशोद खान के कब्जे 35 क्वॉर्टर जब्त किए गए।l


Subscribe to my channel