ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan News इन दिनों में उपसरपंच प्रतिनिधि नामा जन हित व समाज सेवा कार्यों में ज्यादा सुर्खियां में है

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान

चनणाराम नामा उपसरपंच प्रतिनिधि धोरीमना बहुत सोशल मीडिया एव यूट्यूब चैनलों में सुर्खियां में दिखाई दे रहे हैं । धोरीमना क्षेत्र के सर्व समाज के लोग अलग-अलग नामा के सॉन्ग फोटो व वीडियो अपने स्टेटस फेसबुक इंस्टाग्राम पर उपसरपंच प्रतिनिधि चनणाराम का लगा रहे हैं। गांव के लोगों का कहना है कि हमारे उपसरपंच प्रतिनिधि किसी भी समय एक्टिव चक्रीय रहते हैं । ओर फोन करने पर तुरन्त आ जाते हैं और हमारे युवाओं को बहुत बड़ा उत्साह है कि हमारे उपसरपंच प्रतिनिधि हमारे बीच में सुख-दुख मे हमारे साथ मे रहते हैं धोरीमना में कोई एक्सीडेंट या अन्य जरूरत हिसाब से अस्पताल आपातकालीन किसी का सुनते ही तुरंत नामा पहुंचते हैं । सहयोग से आगे रैफर करवाना या कोई किसी को न्याय नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन करना और भी अन्य कोई काम में उप-सरपंच प्रतिनिधि एक्टिव सक्रिय रहते हैं इस लिए नामा का धोरीमना के सर्व समाज शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हैं 100 लोगो से ज्यादा लोग स्टेटस लगा चुके हैं और यु ट्युब व फेसबुक पर वायरल होते दिख रहे हैं। यह जानकारी धौलेश बौद्ध ने संवाददाता को विस्तार से दी ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button