Bihar News सिपाही का हत्यारा बैंक लुटेरा दो कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे ढेर.अपराधी के पास से हथियार समेत कई संदिग्ध समान बरामद,वैशाली पुलिस की अपराधियों पर बड़ी करवाई.
रिपोर्टर दीपक कुमार मुजफ्फरपुर बिहार
मुजफ्फरपुर : बिहार मे अपराधियों की खैर नहीं है, चेकिंग के दौरान बैक लुटेरा पुलिस के एक सिपाही की हत्या कर भाग रहा था,इन दोनों कुख्यात अपराधी को वैशाली पुलिस ने पकड़ लिया,लेकिन वह अपराधी पुलिस पर पुनः फायरिंग करके भागने लगा,अपराधी पहले ही एक सिपाही को गोलियों से भून चूका था, जिससे उसकी मौत हो गए,भागने के दौरान अपराधी को पकड़ने मे पुलिस मुठभेड़ मे दोनो कुख्यात अपराधी की मौके ऐंन बरदात मौत हो गई .अपराधी सिपाही का हत्यारा है,वह बैंक लूट का भी आरोपी बताया गया है ,यह मुठभेड़ एकहारा के पास का बताया गया है. इस मामले पर उच्च अधिकारी जांच कर अगली करवाई मे लगे हुए है.वैशाली एस पी खुद घटना पर गंभीर है,कुख्यात अपराधी की पूरी जन्म कुंडली खंगला जा रहा है, दोनों अपराधी बैंक लूट समेत कई कांड मे संलिप्त बताया जा रहा है.अपराधी लूट का कुख्यात अपराधी है, चेकिंग के दौरान सिपाही अमिताब कुमार को गोली से भून दिया था.दोनों अपराधी बैक लूट कर भाग रहे थे, वही इनकी योजना अन्य कई लूट एवं हत्या की थी,अपराधी के पास से अत्यधिक हथियार एवं गोली समेत कई संदिग्ध समान बरामद होने की खबर है.पुलिस की इस करवाई से बिहार की अधिकांश जनता से सराहना किया है, तो सिपाही की मौत पर दुख जताया है.