पंजाबब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Punjab News आज यहाँ स्थानीय होटल में नीमा जालंधर की मासिक संगोष्ठी का आयोजन डॉक्टर सतबीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कैंसर रोगों के प्रसिद्ध डॉक्टर रुपिन्दर भार्गव तथा इस्त्री रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर रूचि भार्गव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए ।

रिपोर्टर सतीश कुमार जालंधर पंजाब

सर्वप्रथम भगवान धनवंतरी जी का पूजन किया गया इसके बाद डॉक्टर सतबीर ने आए हुए नीमा सदस्यों का स्वागत किया तादोपरान्त डॉ रुपिन्दर ने कैंसर जैसी भयानक बीमारी के विषय में बताया क़ि आजकल के गलत खान पानी और गलत रहन सहन तथा अत्यधिक मानसिक तनाव के कारण तथा किसी भी छोटी सी गांठ क़ि अनदेखी विकराल रूप धारण कर या जिसका समय से उपचार नहीं करने पर कैंसर जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता समय से उपचार और पूरन जागरूकता से ही इसलिए रोग और इसकी विक्रीतियों से बचा जा सकता है और एक स्वस्थ समाज क़ि स्थापना क़ि जा सकती है इसके बाद डॉ रूचि ने स्त्रियों में तेजी से बढ़ रही बीमारी P C O D के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी कि कई बार पता हीं नहीं होता के ये बीमारी घर कर रही है दोनों वक्तायों ने आये हुए सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर बखूबी से दिया इसके बाद पंजाब नीमा के प्रधान डॉ परविंदर बजाज और सेक्टरी डॉ अनिल नागरथ ने सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर मुख्य वक्तायों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । अंत मै जालंधर फीमेल फोरम की अध्यक्षा डॉ सुगंधा भटिआ ने आये हुये सदस्यो मीडिया कर्मियों तथा मुख्य वक्तायों का धन्यवाद किया मंच का संचालन डॉ कुलदीप बेहल ने बहुत ख़ूबी से किया। इस संगोष्ठी में नीमा के सभी वर्ग के सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थित का एहसास करवाया । राष्ट्रीय गान के साथ मीटिंग का समापन हुआ !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button