रिपोर्टर आमोद तिवारी अंबिकापुर छत्तीसगढ़
अंबिकापुर:- लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचा यत जमगला में विगत कई वर्षों से नवयुवक दुर्गा मंडल समिति के द्वारा नवरात्र पर मूर्ति स्थापना कर पूरे गांव के लोग बड़ी संख्या में उपवास रहकर के पूजा अर्चना करते हैं इसी के उपलक्ष्य में आज नवरात्र प्रारंभ के दिन पूरे गांव भर में कलश यात्रा निकाला गया जहां गांव के विभिन्न देव स्थलों पर जाकर के उन्हें परंपरा अनुरूप न्योता देकर इस जगराता नवरात्र के पूजा अर्चना में शामिल होने का निवेदन किए तथा पूरे गांव भर कलश यात्रा निकालकर जमगला दुर्गा पंडाल के पास मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया वही समिति के पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूजा अर्चना पूरे 9 दिन तक किया जाएगा जहां हर दिन भव्य जगराता कार्यक्रम एवं पूरे गांव के लोग इकट्ठा होकर अपने मनोकामना पूर्ण करने हेतु पूजा अर्चना करेंगे वही दशहरा के दिन जमगला में दशहरा पर्व का भी आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाएगा इस कार्यक्रम में नवयुवक दुर्गा मंडल समिति के समस्त सदस्य एवं आसपास के ग्रामीण तथा पूरे गांव के लोग उपस्थित रहे