ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
Rajasthan News चौमू निवासी पुलकित शास्त्री को कम उम्र में मिली धर्म गुरु की उपाधि

रिपोर्टर संदीप कुमावत चौमू जयपुर राजस्थान
जयपुर:- चौमूं निवासी पुलकित शास्त्री को छोटी सी उम्र में धर्मगुरु की उपाधि मिली है । यह उपाधि ज्योतिर्मठ उज्जैन द्वारा दी गई है प्रेस वार्ता के दौरान पुलकित शास्त्री ने बताया कि 10 अक्टूबर को ज्योतिष विज्ञान समिति उज्जैन के ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी आदिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के आदेश अनुसार परमात्मानंद ब्रह्मचारी ने धर्म गुरु की उपाधि जारी की गौरतलब है कि धर्म और ज्योतिष में रुचि रखने वाले पुलकित शास्त्री ने अपना पूरा जीवन धर्म व ज्योतिष को समर्पण कर रखा है जिसके चलते पुलकित शास्त्री को कम उम्र में धर्मगुरु जैसा अहम पद मिला है । वहीं पुलकित शास्त्री ने समिति व शंकराचार्य का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर समय सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार प्रसार का कार्य करता रहूँगा !

Subscribe to my channel