Madhya Pradesh News भाजपा के विजय रथ के सारथी हो सकते हैं भारती

रिपोर्टर शैलेश अवस्थी शिवपुरी मध्य प्रदेश
भाजपा सत्ता खोना नहीं चाहती और कांग्रेस हासिल करना चाहती है, इसके लिए दोनों ही एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं इनकी सियासी दौड़ में आम आदमी पार्टी, जयस, और बहुजन समाज पार्टी रोड़े बन रही है ऐसा सियासी गणित को समझने वाले राजनीतिक पंडितों का कहना है। भारतीय जनता पार्टी अपने सर्वे के आधार पर टिकिट वितरण कर रही है और इसके लिए अपने मौजूदा विधायक और मंत्रियों के टिकिट पर कैंची चलाने से भी परहेज नहीं करेगी लिहाजा सूबे की चर्चित विधानसभा सीट पोहरी में भी उलटफेर के कयास लगाए जा रहे हैं । अब उलटफेर के कयास सत्ता परिवर्तन का तो पता नहीं लेकिन चर्चा है कि पोहरी में भाजपा अपना प्रत्याशी जरूर बदलेगी । प्रत्याशी बदलने पर 2023 में भाजपा की नैया पार लगाने में पतवार किसके हाथ होगी यह कयास राजनीतिक गलियारों में गर्माहट पैदा कर रहा है। दावेदारों में चाचा – भतीजे को जोड़ी के साथ ही एक महिला नेत्री के नाम पर चर्चा हो रही है। इसके अलावा चर्चा है कि पोहरी में भाजपा के विजय रथ का सारथी यदि कोई हो सकता है तो वो हैं पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, प्रहलाद भारती 2008 और 2013 में पोहरी से विधायक रहे