झारखण्डराजनीति

Jharkhand News प्रखंड के पदाधिकारियों से क्रमवार जानकारी लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें बेहतर कार्य करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह:- झारखण्ड राज्य के गिरिडीह के खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ सह एसडीएम) मनोज कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में क्षेत्र के गांवां, देवरी, तीसरी, जमुआ तथा धनवार प्रखंड के पदाधिकारियों से क्रमवार जानकारी लेकर उनके कार्यों की समीक्षा की तथा उन्हें बेहतर कार्य करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि किसी भी हाल में गरीब जनता का अनाज उन तक पहुंचाने की सारी जवाबदेही संबंधित एजीएम सहित एमओ की है। वे अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें, लापरवाह न बने। यदि वे अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो इस बात को अपने जेहन में उतार लें कि उनके ऊपर होने वाले कारवाई से उन्हे कोई नहीं बचा सकता है। कहा की एजीएम और एमओ सभी डीलर को यह निर्देशित करें कि स्टॉक एवं वितरण पंजी को अपडेट करते रहें। यदि कहीं से भी जांचोपरांत कोई त्रुटि मिलती है तो संबंधित डीलर सहित एजीएम और एमओ को संलिप्त मानते हुवे उसके विरुद्ध सीधा एफआईआर दर्ज किया जायेगा। एसडीओ ने यहां तक कहा की यदि आप कोई अच्छा कार्य कर रहे हैं और कोई व्यक्ति गलत करने का दबाव बना रहा है तो आप इसकी जानकारी उन्हे दें तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। राशन लाभुकों से अपील करते हुवे एसडीओ ने कहा की बिना राशन प्राप्त किए अंगूठा नही लगाएं। अंगूठा लगाने का मतलब है की आपका राशन आपको प्राप्त हो गया है। कहा की अगर लाभुकों को सदैव राशन चाहिए तो कुछ दिन डीलर के प्रति सख्ती से राशन की मांग करें तभी अंगूठा लगाएं अन्यथा नहीं लगाएं

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button