अपराधब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan News नशे में लील एक और जिंदगी बेटे की नशे की लत ने पिता को पहुंचाया वृद्धआश्रम अब बेटे की गई जान तो अंदर तक हिल गया बाप

रिपोटर गोपी बेनीवाल अनुपगढ़ राजस्थान

अनूपगढ़ जिले में नशे के कारण सोनू नाम के जवान युवक की मौत हो गई और वृद्ध आश्रम में रह रहे उसके पिता की आखिरी उम्मीद भी टूट गई बीती रात अनूपगढ़ का एक युवक नशे का इंजेक्शन लगा रहा था और बेहोश हो गया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक सोनू ने अनूपगढ़ की कुम्हार धर्मशाला के पास नशे का इंजेक्शन लगाया और जैसे ही सिरिंज बाहर निकाली तो वह अचेत हो गया सोनू को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मरत घोषित कर दिया 4 साल पहले उसकी मां की भी मौत हुई थी जिसके बाद वह नशा करने लग गया था मृतक सोनू के नशे की लत के चलते रूपयों की तंगी होने लगी तो उसने अपना लाखों का मकान मात्र ₹200000 में बेच दिया घर बिक जाने के बाद बूढ़े बाप को वृद्ध आश्रम जाना पड़ा इसके बाद कभी सोनू अपनी विवाहित बहन के घर तो कभी शहर में किसी जगह पर रात गुजारता था वृद्ध आश्रम में रह रहे उसके बूढ़े बाप को उम्मीद थी कि कभी तो उसका बेटा नशे की दलदल से बाहर निकलेगा और वह अपने बेटे के साथ जीवन के अंतिम दिन गुजारेंगे लेकिन बूढ़े बाप को जब जवान बेटे की मौत का समाचार मिला तो वह खुद को संभाल नहीं पाया स्थानीय लोगों ने कहा इस तरह नशे का सेवन कर नौजवानों की मौत एक बहुत बड़ी घटना है नशे को रोकने के लिए शासन और प्रशासन ठोस कदम उठाने चाह !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button