रिपोर्टर दीपक कुमार मुजफ्फरपुर बिहार
मुजफ्फरपुर :-आर्थिक अपराध इकाई सह विशेष निगरानी बिभाग के अपर पुलिस महानिर्देशक नैयर हसनैन खान नशा के कारोबारी के खिलाफ अभियान तेज कर दिए है, उन्होने साफ साफ चेतावनी दे दिया है की कोई हो नशा का कारोबार करेंगे तो उन पर कानूनी करवाई हर हाल मे होगा, युवा वर्ग को सुधने एवं सम्भल जाने की आवश्यकता है, नशा का लत काफ़ी खराब है, इससे दूर रहने की आवश्यकता है, जितने भी नशा का कारोबार है उन सब पर करवाई किए जायेगे, पुलिस किसी के जीवन से खिलवाड़ होता नहीं देख सकती है, पुलिस जीवन बचाने मे करवाई करेगी, संपती जप्ति से लेकर जितना करा से करा करवाई होगा वह किए जायेगे, बिहार मे मादक द्रव्यों विशेषकर अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध की गई कार्रवाई के विषय में प्रेस वार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा दी गई जानकारी मे बताया गया है की वर्ष 2022-23 में लगभग 1300 एकड़ भूमि में अफीम की खेती का विनष्टीकरण करते हुए 121 अभियुक्तों के विरुद्ध 33 कांड अंकित किये गयें है.इस पर अभियान चला कर जागरूक भी किए जा रहे है एवं जीवन यापन हेतु लेमनग्रास की खेती, मधुमक्खी पालन तथा अन्य कार्यों हेतु किय जाये, नियम अनुसार कोई कार्य करे, गैर कानूनी कार्य नहीं करे, खुद का एवं औरो का जीवन भविष्य खतरे मे ना डाले, पुलिस की अभियान सबके कल्याण मे चलाया जा रहा है, गैर कानूनी कारोबार करने वाले कतई नहीं बक्से जायेगे.ध्यान रहे की बिहार मे इन दिनों नशा के कारोबार पर जोरदार अभियान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे है.नशा के कारोबार को जड़ से समाप्त किए जाने मे अपर पुलिस महानिर्देशक काफ़ी गंभीर है