Uttar Pradesh News सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा
लेखपाल की मिलीभगत के चलते और सरकारी पट्टा पर भू माफियाओं का कब्जा

ब्यूरो चीफ अनुभव शाक्य शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर:- के विकास खण्ड जैतीपुर के गांव रामपुर। में गाटा संख्या ( 379 197 )
शिक़ायत बावू पुत्र धनपाल वीरेंद्र श्रीवास्तव सिंह पुत्र राम भरोसे लाल व शेर सिंह मेघनाथ थानेश्वर सिंह ने कहाकरण है जमीन के मालिक शासन प्रशासन का चक्कर लगाकर थक चुके है, तहसील प्रशासन स्थानीय भूमाफियाओं के दबाव में लेखपालों की मिली भगत से गलत रिपोर्ट लगवाता है। और भूमाफियाओं के बचाव में लगा रहता है जो कि लेखपाल को पूरी जानकारी होने पर भी लेखपाल अनजान बनकर खलिहान और पट्टा पर करा रहा है कब्ज़ा संम्बन्धित अधिकारियों को जिसकी भनक तक नहीं एक तरफ जहाँ प्रदेश सरकार सरकारी खलिहान आदि की भूमि और के पढ्ढों को फ़ौरन कब्जा मुक्ति के लिए आदेश कर रही है वहीं पर राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारी प्रदेश सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं और खुद सरकारी जमीन पर कब्जा करबा रहे हैं राजस्व विभाग के कर्मचारियों को प्रदेश सरकार का कोई भी भय नहीं हैं सरकारी नियमों का ताक पर रखकर बेखौफ हो कर करा रहे हैं सरकारी जमीन पर कब्जा दबंग खूबचंद पुत्र पुन्नी व मोरपाल मस्ताना श्यामवीर लल्लू जनता सुखपाल माखन ईश्वर सियाराम रामवीर माखन पुत्र बालूराम ईश्वरी लोगों के द्वारा पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व एंटी भू माफिया पोर्टल पर की गई व उच्च अधिकारियों का कई बार लिखित में शिकायत की जिसके बाद भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई |




Subscribe to my channel