उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Uttar Pradesh News पितृ पक्ष में भागवत कथा सुनना बनता है पितरों की मुक्ति का माध्यमः आचार्य सुशील महाराज

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में आरंभ हुई श्रीमद् भागवत की अमृत वर्षा
पहले दिन पीत परिधानों में श्रद्धालुओं ने निकाली बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा

आगरा। पितृ पक्ष के अवसर पर लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में श्रीमद् भागवत कथा आरंभ की गई। शनिवार को कथा से पूर्व जयपुर हाउस स्थित हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई।
मुख्य जजमान विकास गुप्ता एवं पूनम गुप्ता द्वारा श्रीमद् भागवत जी का विधिवत पूजन किया। बैंड बाजों के साथ यात्रा आरंभ हुई। पीत परिधानों में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग ले पुण्य कमाया।
कथा व्यास अन्तर्राष्ट्रीय युवा संत आचार्य सुशील महाराज (वृंदावन) ने कथा का आरंभ करते हुए कहा कि पितृ पक्ष में कथा का श्रवण करने से पितरों को शांति मिलती है। वहीं श्रद्धालुओं के परिवारों के लिए पुण्यदायी भी रहती है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा भाव से पितरों के पूजन एवं तर्पण से मानव को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। मनुष्य देव, पितृ और ऋषि का ऋणि होता है। भागवत सुनने से उन्हें इन ऋणाें से मुक्ति मिल जाती है। कथा व्यास ने आगे कहा कि वर्तमान में लोग अपनी संस्कृति और सभ्यता को भूलते जा रहे हैं। लोगों को पितरों के तर्पण− श्राद्ध का विधि विधान से पालन करना चाहिए ताकि उनके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होगी। आयोजन में रविवार को सुकदेव एवं परिक्षित जन्म कथा प्रसंग होगा। कार्यक्रम की व्यवस्था हिमांशु गुप्ता, पार्षद हेमंत प्रजापति, रिषभ गुप्ता, श्रेया, सुरभि, नीरज शिवहरे, अशोक गोला, संतोष अग्रवाल, अमित बंसल आदि ने संभाली।

जयपुर हाउस स्थित हनुमान मंदिर से निकाली गयी कलश यात्रा में शामिल कथा व्यास आचार्य सुशील महाराज, जजमान विकास गुप्ता, पूनम गुप्ता व श्रद्धालु आदि।

कृपया उपरोक्त समाचार को अपने अखबार/ न्यूज चैनल में प्रकाशित करने का कष्ट करें।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button