छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News हुंडई कार में शराब तस्करी करने वाले दिलीप गुप्ता को बगीचा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़

जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड अंतर्गत छीछली से बड़ी खबर निकल कर आ रही है,छीछली के निवासी जो दिलीप गुप्ता अपने हुंडई कार में अवैध शराब बगीचा से रौनी तरफ ले जा रहे थे, तभी थाना बगीचा को मुखबीर से सूचना मिला कि छिछली का दिलीप गुप्ता अपने हुंडई कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब को रखकर विक्रय करने हेतु बगीचा से रौनी की ओर जा रहा है,इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल पीछा करते हुए मौके पर जाकर दिलीप गुप्ता को घेराबंदी कर कार को रोककर उससे शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके कार से उपरोक्त उल्लेखित शराब कुल 13.480 लीटर कीमती 6220 रू. मिलने पर कार सहित जप्त किया गया आरोपी दिलीप गुप्ता उम्र 31 साल निवासी छिछली थाना बगीचा* का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने उसे दिनांक 06.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

आरोपी से अवैध शराब कुल 13.480 लीटर कीमती 6220 रू. एवं तस्करी में प्रयुक्त कार जप्त,
आरोपी के विरूद्ध थाना बगीचा में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध ।

जप्ती:-
(1) मूड ऑफ व्हीस्की 12 नग,
(2) गोवा शराब 24 नग,
(3) महुआ शराब 07 लीटर।
(4) तस्करी में प्रयुक्त कार CG 14 M 8115 कीमती 08 लाख रुपए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button