अपराधउत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News बरेली: तीन छात्राओं से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध पर मारपीट

 स्कूल से लौट रहीं थीं घर, रास्ते में खींचकर ले जाने की कोशिश

रिपोर्टर शहंशाह आबंला बरेली उत्तर प्रदेश

बरेली,इज्जतनगर क्षेत्र में स्कूल से लौटते समय तीन छात्राओं से चार युवकों ने छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश की। आरोपियों ने उन्हें खींचकर ले जाने की कोशिश भी की। जब छात्राओं ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। एक छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। छात्रा के पिता ने बताया कि वह मुज्जफरनगर के रहने वाले हैं और इज्जतनगर क्षेत्र में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 14 साल की बेटी आठवीं में पढ़ाई करती है। आरोप है कि 5 अक्टूबर को बेटी अपनी दो सहेलियों के साथ स्कूल गई थी और छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। बरेली-लखनऊ बड़ा बाईपास से मोहरनियां रोड पर पहुंचीं तो वहां निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे नसीम और उसके तीन साथियों ने छात्राओं को घेर लिया। उसके बाद सभी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। हमलावरों ने तीनों को खींचकर ले जाने की कोशिश भी की। विरोध करने पर आरोपियों ने तीनों के साथ मारपीट की। शोर-शराबा के बाद लोगों की भीड़ आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों को हुई तो संगठन आक्रोशित होकर मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष अरुण फौजी ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी नसीम और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button