Madhya Pradesh News जुन्नारदेव तहसीलदार कुणाल रावत ने किया डॉक्टर टाटा का सम्मान तहसील कार्यालय में किया सम्मान शाल श्रीफल एवं फूल माला पहन कर किया सम्मान पत्रकार सहित स्थानीय जन रहे उपस्थित

रिपोर्टर दीपक गाडरे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
गत 5 अक्टूबर को तहसीलदार कुणाल रावत ने आयुर्वेदाचार्य गुरु जी डॉक्टर प्रकाश टाटा का सम्मान किया यह सम्मान तहसील कार्यालय में किया शाल श्रीफल एवं फूल माला के साथ किया सम्मान इस दौरान टाटा क्लीनिक के मैनेजर सरवन लाल भारती सहित पत्रकार गण स्थानीय जन एवं एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू एवं कर्मचारी उपस्थित रहे !
गत 5 अक्टूबर को शाम 5:00 बजे जैसे ही गुरुजी डॉक्टर टाटा तहसील कार्यालय में पहुंचे पत्रकार वीरेंद्र अग्रवाल रमेश सेल के शाहनवाज सानू में आगबानी की एवं तहसील कार्यालय ले गए !
तहसीलदार ने किया स्वागत
गुरुजी डॉक्टर टाटा जैसे ही तहसील कार्यालय में पहुंचे तो तहसीलदार कुणाल रावत ने शाल उड़ाकर श्रीफल प्रदान कर फूल माला से जोरदार ढंग से स्वागत किया !
उपस्थित रहे लोग
इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान टाटा क्लीनिक के मैनेजर सरवन लाल भारती सहित पत्रकार वीरेंद्र अग्रवाल, रमेश शेल्के, शाहनवाज सानू सहित तहसील कार्यालय से सुनील लांजे, प्रशांत तेलंग, अजय व्यास, सोनू राठौर के अलावा गुड़ी माइंस के शेख युसूफ (अस्सू) राम डेहरिया भी उपस्थित रहे !



Subscribe to my channel