अपराधमध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News नशे में घुत युवक ने हरपालपुर स्टेशन से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के ऊपर पेशाब कर दी

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

महाराज;-नशे में घुत युवक ने हरपालपुर स्टेशन से संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के ऊपर पेशाब कर दी बुजुर्ग दंपती ने शोर मचाया, तो सूचना मिलने पर पहुंचे टीटीई ने युवक को पकड़ा। ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर युवक को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया हरपालपुर  बुधवार की रात को मानिकपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जा रही उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के एसी कोच में एक शराबी युवक ने वैज्ञानिक और उनकी पत्नी पर पेशाब कर दिया। बुजुर्ग वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के कई बार मना करने पर भी नशे में धुत युवक नहीं माना। जब दंपती ने शोर मचाया, तो सूचना पर पहुंचे टीटीई ने युवक को पकड़ा। ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने पर युवक को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। दरअसल बनारस हिंदू विवि से सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीएन खरे अपनी पत्नी ऊषा खरे के साथ देर रात छतरपुर में अपने रिश्तेदार के यहाँ श्राद्ध में शामिल होने के बाद छतरपुर से हरपालपुर स्टेशन पहुंच कर । हरपालपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रहे थे। गाड़ी संख्या 12447 उप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रात 10:06 बजे दंपती एसी कोच बी-3 की लोअर बर्थ की सीट नंबर 57 व 60 पर यात्रा कर रहे थे। इसी कोच में साइड लोअर बर्थ की सीट नंबर 63 पर कुतुब बिहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली निवासी रितेश भी महोबा से हजरत निजामुद्दीन के लिए यात्रा कर रहा था। ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी कि नशे में धुत युवक रीतेश ने सीट से उतरकर बुजुर्ग दंपती पर पेशाब करनी शुरू कर दी। दंपती ने युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माना और दोनों की लोअर बर्थ पर पेशाब करता रहा। वैज्ञानिक दंपती ने शोर मचाया तो कोच में मौजूद अन्य यात्री भी जाग गए और टीटीई को सूचना दी गई। टीटीई बीएस खान ने मौके पर पहुंचकर झांसी रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। ट्रेन के झांसी पहुंचने पर आरपीएफ ने युवक को उतार लिया। युवक के खिलाफ टीटीई की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।इनका कहना- मनोज कुमार सिंह जनसंपर्क अधिकारी झाँसी रेल मंडल वैज्ञानिक और उनकी पत्नी की शिकायत पर विधित कार्यवाही की जा रही हैं। युवक को गिरफ्तार कर लिया है युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button