Madhye Pradesh News रिपोर्टर शैलेश अवस्थी शिवपुरी मध्य प्रदेशपूर्व जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,राज्य मंत्री राठखेड़ा के विकाश पर लगाये आरोप

रिपोर्टर शैलेश अवस्थी शिवपुरी मध्य प्रदेश
पोहरी:- रेस्ट हाउस पर आज पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता अरविंद धाकड़ चकराना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के दुबारा विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकाश कार्यों पर लगाये आरोप
कांग्रेस नेता अरविंद धाकड़ चकराना यही नही रुके भाजपा के राज्य मंत्री के दुबारा विकाश कार्य न कराये जाने पर जमकर निकाली भड़ास
एक एक कर गिनाए उनके दुबारा किये गए झूठे वादे आगे कहा उन्होंने बोरिया भरकर केवल नारियल फोड़ने का काम करते हैं राठखेड़ा ,मंत्री जी ने विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह भरे मंच से कहा था कि आने वाले चुनाव में अगर सरकुला डेम का काम पूरा नही करा पाया तो किसी के दरबाजे पर बोट मांगने नही आऊंगा और चुनाब भी नही लड़ूंगा
भाजपा ने जनता को झूठे सपने दिखाए,डबल इंजन की सरकार का पहिया पंचर हो चुका हैं आपने जनता के मत को 35 करोड़ में बेचा इस्तीफा दिया पोहरी विधानसभा के तीन तीन मंत्री और डबल इंजन की सरकार होने के बाबजूद सिर्फ नारियल फोडकर उद्घाटन करने के अलावा कोई विकाश कार्य नही किया
जनता ने अपना मत देखर जबसे राज्य मंत्री राठखेड़ा को मंत्री बनाया हैं तबसे ऐसा कोई दिन नही जिस दिन पोहरी विधानसभा क्षेत्र में चोरी डकैती नही होती हो पुलिस दुबारा चोरों को पकड़ा नही जाता, जब जनता दुबारा चोरों को पकड़ा जाता तो भाजपा के नेताओ के फोन पर चोरों को छोड़ दिया जाता हैं
आगे अरविंद बोले
बैराड़ ,पोहरी नगर परिषद ,जनपद पंचायत पोहरी,क्षेत्र में सड़के लगतार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं
बैराड़, पोहरी सानुदायिक केंद्र पर बिना चढ़ाबे के कोई काम नही हो रहा