Madhya Pradesh News MPCCI का प्रतिनिधि मण्डल, अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में SSP महोदय से मिला ।

रिपोर्टर पवन कुमार गुप्ता ग्वालियर मध्य प्रदेश
ग्वालियर:- इस अवसर पर उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य-श्री ललित गुप्ता सहित तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी शामिल थे ।
MPCCI द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि चोरों द्वारा आए दिन तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इकाईयों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । इस औद्योगिक क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय उद्यमियों में भय एवं आक्रोश व्याप्त है क्योंकि एक तरफ सरकार उद्योग लगाने की बात करती है और वहीं दूसरी ओर जो इकाईयाँ वर्षों से संचालित हैं, उनको स्थानीय पुलिस प्रशासन सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप इकाईयों में लाखों रुपये की चोरी की घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ रखे हुए बैठी है । तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र में सिलसिलेवार हाल ही में औद्योगिक इकाईयों में हुई चोरी की घटनाओं का विवरण निम्नानुसार है ः-
दिनांक इकाई का नाम चोरी की घटना में क्षति
04/08/23 मेसर्स रुचि फूड्स रु. 80,000/-
08/09/23 मेसर्स रुचि टिन वर्क्स दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास
16/09/23 मेसर्स एसआरजी एल्युमीनियम प्रा. लि. रु. 2,50,000/-
24/09/23 मेसर्स एसआरजी एल्युमीनियम प्रा. लि. ”
05/10/23 मेसर्स शक्ति इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज रु. 2,19,500/-
05/10/23 मेसर्स मनोज इण्डस्ट्रीज दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास |
प्रतिनिधि मण्डल ने एसएसपी महोदय को बताया कि उपरोक्त चोरी की सभी घटनाओं की उद्यमियों द्वारा संबंधित पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । मेसर्स एसआरजी एल्युमीनियम प्रा. लि. में हुई चोरी की घटना के संबंध में हमारे द्वारा पत्र क्रमांक 2023/643 दिनांक 28/9/23 के माध्यम से उचित कार्यवाही हेतु पूर्व में आपको अवगत कराया गया था, परन्तु आज तक चोरों का कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है । संबंधित थाना प्रभारी को मेसर्स एसआरजी एल्युमीनियम प्रा. लि. के यहाँ हुई घटना के बाद इस बात के लिए आगाह किया था कि कोई आदतन चोर जो कि पहले इस क्षेत्र में चोरी करता आया है, जेल से छूटकर बाहर आया है और वह अन्य घटनाओं को अंजाम दे सकता है, बावजूद इसके आज मेसर्स शक्ति इंजीनियरिंग इण्डस्ट्रीज में हुई घटना पुलिस की लापरवाही का परिणाम है ।
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गयाकि शहर के अंदर स्थापित/संचालित उपरोक्त औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं से शहर की कानून-व्यवस्था एवं पुलिस की रात्रि गश्त पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है । साथ ही, इन घटनाओं से चोरों के हौंसले भी बुलन्द हो रहे हैं क्योंकि पुलिस को चोरों तक पहुँचने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है । इसलिए यह आवश्यक है कि पुलिस अपने खुपियाँ तंत्र को सक्रिय करे तथा रात्रि के समय शहर के सभी व्यवसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस की गश्त को दुरुस्त किया जाए, जिससे कारोबारियों के यहाँ हो रहीं चोरी की घटनाओं पर प्रभावी ढंग से अंकुश लग सके । प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन के माध्यम से माँग की है कि शहर के मध्य स्थापित तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए । पुलिस की कार्यवाही इस प्रकार की हो कि उसका पूरा प्रभाव स्पष्ट रूप से उद्योगपतियों के साथ-साथ प्रत्येक शहरवासी को दिखाई दे, ताकि सुरक्षा का संदेश कारोबारियों के मध्य पहुँच सके । साथ ही, इस सख्त कार्यवाही से चोरों के हौंसले पस्त हों और उन्हें उनकी जगह (जेल) में पहुँचाकर, पीड़ित उद्यमियों को राहत प्रदान की जाए ।
म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा ज्ञापन में पुलिस प्रशासन से आशा व्यक्त की गई है कि पुलिस की सक्रियता में निश्चित ही वृद्धि होगी, जिसके परिणाम स्वरूप शहर के उद्यमियों का खोया हुआ विश्वास पुनः बहाल होगा और वह अपनी औद्योगिक इकाईयों का संचालन सुचारू रूप से करते हुए देश की उन्नति में अपना अहम योगदान पूर्ववत बनाए रख सकेंगे ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-श्री राजेश सिंह चंदेल ने म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि तानसेन नगर औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस गश्त सहित अन्य सभी सुरक्षा संबंधी पुख्ता व्यवस्था की जाएगी । आपने कहाकि उद्योगपतियों को भयभीत होने की कतई आवश्यकता नहीं है । पुलिस प्रशासन आपके साथ है । आपने कहाकि हाल ही में चोरी की जो घटनाएँ उक्त क्षेत्र में घटित हुई हैं, उनकी प्राथमिकता के साथ जाँच की जा रही है और शीघ्र ही इसके परिणाम आपके सामने होंगे ।