Himachal Pradesh News विकास पुरुष के सपने को साकार करने का मार्ग हुआ प्रशस्त,लोगो में खुशी की लहर
रिपोर्टर ओमप्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
शिमला ग्रामीण की दूर दराज पंचायत धरोगड़ा के अंतर्गत दलोग घाटी-धरोगड़ा सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। सड़क निर्माण की सभी उपचारिकताओ को विभाग द्वारा अंतिम रूप दे दिया गया है। अधिशासी अभियंता भवन एवम् लोक निर्माण मंडल धामी (शिमला ग्रामीण) के कार्यालय द्वारा जारी पत्र के द्वारा उपरोक्त सड़क निर्माण की पुष्टि हो सकी है। बता दे हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे हिमाचल प्रदेश के विकास पुरुष माने जाने वाले स्वर्गीय राजा साहब ने अपने धरोगड़ा प्रवास के दौरान मंच से सार्वजनिक तौर पर इस सड़क निर्माण की घोषणा की थी। मगर क्षेत्र की विडंबना कहें की कार्य प्रारंभ होने के उपरांत सड़क जब 2.5 किलोमीटर बन गई तब अचानक कार्य तकनीकी खामियों के चलते रुक गया। हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ। भाजपा की सरकार सतासिन होने पर इस कार्य को पून प्रारंभ करने में कोई भी प्रगति नहीं हो पाई। तथा सड़क निर्माण कार्य जस का तस पडा रहा। शिमला ग्रामीण से दूसरी मर्तबा प्रचंड बहुमत से जीतकर आए युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण लोक निर्माण युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने के उपरांत ही उन्होंने इस बात के स्पष्ट संकेत दे दिए थे कि स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी के छूटे अधूरे कार्य को पूर्ण करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैं जो भी कहता हूं वह पत्थर की लकीर है। युवा मंत्री का जब भी सराज क्षेत्र का दौरा होता रहा तो वह अपने उद्बोधन में धरोगड़ा दलोग घाटी सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन देते रहते थे। युवा मंत्री के आशीर्वाद से ही आज इस सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाला है ऐसा राजनीतिक पंडित एवं विश्लेषक मानते हैं। ग्राम पंचायत धरोगड़ा के चुनिंदा लोगों से जब इस सड़क निर्माण कार्यों के प्रारंभ होने के बारे में बातचीत की गई तो उनका सीधा-सीधा कहना था की इस सड़क निर्माण कार्य के प्रारंभ होने का पूरा श्रेय हिमाचल प्रदेश के तेजतर्रार युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह जी को जाता है जिनके अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया। ग्राम पंचायत धरोगड़ा,बाग के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों, युवक मंडल, महिला मंडल एवम् आमजनों ने इस पुनीत कार्य के लिए युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह जी का हृदय से आभार प्रकट किया है। बता दे कि यह सड़क निर्माण पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत धरोगड़ा, बाग व साथ की लगती पंचायतों के हजारों लोगों का भाग्य उदय होगा। बागवानी वह कृषि क्षेत्र में कार्यरत युवाओं के लिए यह सड़क मिल का पत्थर साबित होगी। क्षेत्र के युवा एवं मेहनतकश लोग अपनी आर्थिकी को और समृद्ध करने में सक्षम हो सकेंगे।इस सड़क निर्माण के उपरांत शिमला की दूरी भी 25 से 30 किलोमीटर कम हो सकेगी।